कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके लोगों का दोबारा होगा इलाज। 

0
203
खबर कोरोना मरीजों को लेकर है जिन्हें लेकर अब स्वास्थ्य विभाग में मंथन शुरू हो गया है जी हां यदि  आप कोरोना पाॅजिटिव होकर ठीक हो गऐ है तो आपको अब दुवारा से सरकारी अस्पतालों में जाना होगा जंहा आपका दोबारा  से अन्य बीमारियों का इलाज होगा दरअसल में दून मेडिकल अस्पताल इन दिनों उन मरीजों को ढूंड रहा है जो कोरोना से संक्रमित हो कर ठीक हो चुके है क्योकि इनमे दोबारा संक्रमण का खतरा हो सकता है।
कोरोना को मात दे चुके लोगों को एक बार फिर अस्पताल जाना पड़ेगा अब अस्पताल प्रशाशन उनको ढूढ़ने में लग गया है  जो कोरोना का इलाज करने के बाद ठीक होकर घर चले गए है उनका अब दोबारा से इलाज किया जाएगा। अस्पताल प्रशासन की माने तो  कोरोना के इलाज के दौरान मरीज में कही अन्य बीमारियां देखने को मिली है जिसका इलाज  उन्हें करना होगा नही तो भविष्य  में वो दोबारा  से कोरोना पाॅजिटि हो सकते है वंही दून मेडिकल अस्पताल के मेडिसिन हेड आॅफ डिपार्टमेंट के नारायण जीत ने कहा कि मेडिकल काॅलेज इन दिनों उन मरीजों को दुवारा से अस्पताल बुलाने जा रहा है जो कोरोना से संक्रमित हो कर ठीक हो चुके है जिसके लिए अब उन मरीजों को फोन भी किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY