देहरादून। जिला अस्पताल कोरोनेशन में एक वरिष्ठ चिकित्सक पर वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी के उत्पीड़न किए जाने के आरोप लगे हैं। शिकायत पर पीएमएस ने एक जांच समिति गठित कर दी है। कमेटी ने जांच शुरू कर दी है।
कोरोनेशन अस्पताल की ओटी की एक वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी ने पीएमएस से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ ऑर्थो सर्जन उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग और दुर्व्यवहार करते हैं। उनके द्वारा लगातार मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। कर्मचारियों की भारी कमी के बाद भी वह ओटी की शिफ्टिंग आदि समेत यहां पर ऑपरेशन में अच्छा कार्य कर रही है। ओटी इंचार्ज समेत अन्य कई को अवगत कराया। 14 जून को फिर से ड्यूटी पर अकेला पाकर डराया, धमकाया और अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। उन्हें दुर्गम में तबादले की धमकी देते हैं। आरोप लगाया कि पूर्व में भी एक महिला कर्मचारी का उत्पीड़न किया गया। अन्य कर्मचारियों से भी बदतमीजी से पेश आते हैं। उन्होंने डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
कई डाक्टरों पर पूर्व में लगे आरेाप
कोरोनेशन अस्पताल में कर्मचारियों के उत्पीड़न का यह कोई नया मामला नहीं है। यहां पर दो वरिष्ठ चिकित्सकों पर एक महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जो मामला कोर्ट तक पहुंचा। उन्हीं में से एक वरिष्ठ डाक्टर पर इंटर्न डाक्टर ने परेशान करने का आरोप लगाया। वहीं ओटी के एक डाक्टर पर विगत दिनों ही एक नर्सिंग स्टाफ ने उत्पीड़न के आरेाप लगाए थे।
डाक्टर के खिलाफ शिकायत मिली थी, एक जांच समिति गठित की गई है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच के बाद सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।-डा. शिखा जंगपांगी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल