कोविड कर्फ्यू में और ढील दे सकती है सरकार, होटल-रेस्टोरेंट सशर्त खोलने की तैयारी

0
260

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी को देखते हुए राज्य सरकार ठप पड़े पर्यटन कारोबार को कुछ राहत दे सकती है। सरकार के स्तर पर राज्य के होटल व रेस्टोरेंट खोलने की संभावना पर गंभीरता से विचार हो रहा है। 

बता दें कि पड़ोसी राज्य हिमाचल ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की शर्त हटा दी है। ऐसा पड़ोसी राज्य ने कोरोना के कारण मूर्छित पड़े अपने पर्यटन कारोबार को ऑक्सीजन देने के उद्देश्य से किया है।

सूत्रों के मुताबिक, हिमाचल खुलने से पर्यटकों का रुख उत्तराखंड के बजाय पड़ोसी राज्य की ओर हो चुका है। ऐसे में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार से बाजारों व होटल-रेस्टोरेंट को खोलने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं।

उधर, सरकार ने पहले ही 22 जून से अनलॉक के संकेत दे दिए थे। सूत्रों के मुताबिक, उच्चस्तरीय समिति बैठक में में अनलॉक करने या अन्य रियायतों के साथ कोविड कर्फ्यू को प्रदेश में जारी रखने का निर्णय लेगी।
कम संक्रमण वाले जिलों में दी जा सकती रियायत
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश सरकार कोविड कर्फ्यू में उन जिलों में रियायत दे सकती है जहां कोरोना संक्रमण की दर काफी कम है। कुछ पर्यटन स्थलों को भी खोलने पर विचार हो रहा है। इसमें होटल-रेस्टोरेंट को खोला जाना भी शामिल है।
 
कोविडकाल में पर्यटन व्यवसायियों को बहुत नुकसान हुआ है। उनकी ओर से होटल और रेस्टोरेंट खोले जाने के अनुरोध किए गए हैं। सरकार कोविड की स्थिति और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर निर्णय लेगी।
-तीरथ सिंह रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार

कोविड कर्फ्यू में रियायत देने के संबंध में जल्द बैठक होगी। यह बैठक शनिवार यानी आज को भी हो सकती है। बैठक में होटल-रेस्टोरेंट खोलने समेत अन्य मसलों पर विचार किया जाएगा। नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
-सुबोध उनियाल, शासकीय प्रवक्ता, उत्तराखंड सरकार

LEAVE A REPLY