कोविड काल में डीजल की महंगाई सहित विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे परिवहन व्यवसायी सोमवार को काला दिवस मनाएंगे। इस दौरान वह अपने वाहनों और दफ्तरों में काले झंडे लगाएंगे। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि इसके बाद भी सरकार ने मांग न मानी तो अगस्त में अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर देंगे।रविवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष एपी उनियाल और सचिव आदेश सैनी सम्राट ने कहा कि परिवहन व्यवसाय वित्तीय संकट में है।सरकार परिवहन व्यवसाय की समस्याओं का कोई हल नहीं कर रही है। प्रतिदिन डीजल की कीमत में वृद्धि हो रही है। जिस कारण तय किया कि 28 जून को प्रदेश में हम काला दिवस मनाएंगे। अपने वाहनों पर और अपने दफ्तरों में काले झंडे लगाकर प्रदर्शन करेंगे।
प्रेसवार्ता में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस सरदार हरभजन सिंह मान, सरदार गुलजार सिंह, सरदार जसविंदर सिंह, मधुसूदन बलूनी, योगेश गंभीर, बिलाल अहमद, दीपक अग्रवाल, हर्ष गंभीर, कुलदीप चौधरी, अमन रंधावा, महेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।