कोविड काल में साइबर ठग हुए सक्रिय।

0
100

देहरादून कोविडकाल में अब सायबर ठग भी हुए सक्रिय। राज्य एसटीएफ को मिल रही अहम सूचनाएं। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि

कोरोना काल में ऑक्सीजन और अन्य जीवन रक्षक दवाओं के बहाने साइबर धोखाधड़ी से रहे सावधान

वर्तमान में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत् जीवन रक्षक औषधी, वैक्सीन व ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गयी है। उक्त अवसर का लाभ उठाकर साइबर अपराधियों द्वारा आधुनिक तकनीको को अपनाते हुये जीवन रक्षक औषधी, वैक्सीन व ऑक्सीजन एवं अन्य चिकित्सीय संसाधनो की उपलब्धता दर्शाते हुये सोशल मीडिया प्लेटफार्म (जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सअप आदि) पर फर्जी विज्ञापन/रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक भेजकर आम जनता एवं जरुरतमंदो से साईबर ठगी की जा रही है । हमेशा अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही रजिस्ट्रेशन करें। किसी भी अंजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी एप्प डाउनलोड न करें और फोन कॉल/मैसेज के माध्यम से अपनी निजी/बैंक सम्बन्धी जानकारी साझा न करे, न ही कोई OTP किसी को बतायें ।

LEAVE A REPLY