कोविड की वजह से परीक्षा न देने वाले छात्रों का विवरण मांगा

0
140

अपर निदेशक गढ़वाल मंडल की ओर से समस्त प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापकों से रविवार शाम तक यह सूचना मांगी गई है कि कोविड की वजह से कितने छात्र-छात्राओं ने 10वीं, 11वीं, 12वीं की मासिक और प्री बोर्ड परीक्षा नहीं दी। एडी ने कहा कि यदि किसी छात्र ने कोई परीक्षा दी है तो उसे बोर्ड के अंकों के लिए आधार बनाया जा सकता है।अपर निदेशक गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि इस बार कोविड की वजह से उच्च स्तर से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं न कराए जाने का निर्णय लिया गया है। बोर्ड के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट घोषित किया जाना है।सीबीएसई की ओर से इसके लिए 10वीं, 11वीं और 12वीं की मासिक एवं प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंकों को आधार बनाए जाने की बात कही गई है। राज्य में इसके लिए सीबीएसई पैटर्न को लागू करने से पहले यह जानना जरूरी है कि क्या बोर्ड के छात्र-छात्राओं की वर्ष 2020-21 की कोई मासिक या प्री बोर्ड परीक्षाएं कराई गई हैं।

यदि सर्वे में यह बात सामने आती है कि एक, दो या तीन मासिक परीक्षाएं भी कराई गई हैं तो इसे 10वीं और 12वीं के अंकों के लिए आधार बनाया जा सकेगा।

भ्रम फैला रहे कुछ शिक्षक 
महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में पूर्व में एक पत्र जारी किया था, लेकिन कुछ शिक्षकों की ओर से इस पर अनावश्यक भ्रम फैलाया जा रहा है कि उन्हें अवकाश के दिनों में स्कूल बुलाया जा रहा है। एडी ने कहा कि शिक्षक इस काम को बिना स्कूल जाए फोन एवं ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY