देहरादून। उत्तराखंड को कोविड वैक्सीन की नई खेप मिलने से राहत मिल गई है। केंद्र से वैक्सीन की 1.38 लाख डोज मिलने के बाद प्रदेश में टीकाकरण को गति मिली है। जिससे आगे और तेजी आने की संभावना है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी जारी है। वैक्सीन का स्टॉक सीमित होने से पिछले दो-तीन दिन से काफी कम संख्या में वैक्सीन लगाई जा रही थी। गत दिवस यह संख्या 29719 पर सिमट गई थी। जबकि प्रतिदिन का औसत 60 हजार के करीब रहा है। बहरहाल वैक्सीन की नई खेप मिलने के बाद टीकाकरण में कुछ सुधार दिखा है।
आज मिलेंगी पचास हजार डोज
उत्तराखंड को आज वैक्सीन की पचास हजार डोज और मिल जाएगी। जिससे इस अभियान में और तेजी आएगी। बता दें कि प्रदेश में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से हुई। अभियान की शुरुआत स्वास्थ्य कर्मियों से की गई। वहीं, अग्रिम पंक्ति के कार्मिकों का टीकाकरण 13 फरवरी से शुरू किया गया।
एक मार्च से वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से ऊपर) व बीमार व्यक्तियों (20 चिह्नित बीमारियों से ग्रसित 45-59 वर्षीय लोग) को टीका लगना शुरू हुए, जबकि एक अप्रैल से 45-59 वर्षीय व्यक्तियों को टीका लगना शुरू हो चुका है। जिस कारण टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ बढ़ने लगी और वैक्सीन कम पड़ने लगी थी। बीते शनिवार वैक्सीन की कमी होने के कारण कई केंद्रों पर टीकाकरण बंद हो गया था। वहीं रविवार को भी बहुत कम टीकाकरण हुआ।