कौड़ियाला के पास नहीं खुला ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग

0
228

ऋषिकेश। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौड़ियाला के पास भारी चट्टान गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था। मंगलवार की सुबह तक रास्ता नहीं खुल पाया था। मलबा इतना ज्यादा है कि दोनों ओर से भारी भरकम मशीन मलबा हटाने के काम में लगाई गई है। सुबह 30 घंटे बाद भी यह रास्ता यातायात के लिए नहीं खुल पाया है।

पर्वतीय क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण सोमवार की सुबह चार बजे के लगभग कौड़ियाला के पास भारी चट्टान गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मलबा और चट्टान गिरने से बंद होने की सूचना के साथ ही ऑल वेदर रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी की जेसीबी को मंगा कर मलबा हटाने का काम शुरू किया गया था। मलबा हटाने के लिए दोनों ओर से जेसीबी मंगाई गई।

मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मलबा इतनी भारी मात्रा में है कि मंगलवार की सुबह तक मलबा हटाकर रोड खुलने की संभावना कम है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि भारी मलबे को हटाने में बहुत ज्यादा वक्त लग रहा है। मलबा हटाते ही ऊपर से और मलबा आ जाता है। मंगलवार सुबह तक ही यातायात सामान्य होने की संभावना थी मगर अभी भी मलवा नहीं हट पाया है, जिस कारण यहां अभी यातायात अवरुद्ध है। उन्होंने बताया कि इस रूट पर जाने वाले सभी वाहनों को बाया टिहरी भेजा जा रहा है। दोपहर तक ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कौड़ि‍याला के समीप यातायात शुरू होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY