मिशन-2022′ की तैयारियों में जुटी भाजपा के अभियान को धार देने के लिए पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी सक्रिय हो गया है। इस कड़ी में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष उत्तराखंड का दौरा करेंगे।
प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होने वाले हैं एक तो पार्टी के सामने वर्ष 2017 जैसा प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है। तब भाजपा ने विधानसभा की 70 में से 57 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया था लेकिन तब से अब तक सियासी नजरिये से परिस्थितियां बदली हैं। प्रदेश सरकार में दो बार नेतृत्व परिवर्तन हो चुका है, जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को भी बदला गया है। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की परीक्षा भी होनी है, साथ ही जनता की चौखट पर जाने के दौरान भाजपा को सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के सवालों से भी दो-चार होना पड़ सकता है।
इस सबके मद्देनजर चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा फूंक-फूंककर कदम आगे बढ़ा रही है। पार्टी ने दिसंबर तक के कार्यक्रम निर्धारित किए हैं। मुख्यमंत्री के साथ ही मंत्रियों, विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों के जिलों के प्रवास निर्धारित किए गए हैं।मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिया गया है जहां वो बैठकों के जरिये कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम कर रहें हैं,अब तक कई मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में कई बैठकों को कर चुके हैं जबकि 30 जुलाई तक 250 से अधिक कार्यसमिति की बैठकें होनी है।
इसके साथ ही पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और वह विधानसभा चुनाव की तैयारियों को गति देने की कवायद में जुट गया है,इसी क्रम में प्रधानमंत्री समेत केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं के उत्तराखंड में कार्यक्रम निर्धारित करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, भाजपा अध्यक्ष के दौरे संभावित हैं हालांकि इन दौरों की अभी तिथियां तय नही हो पाई है, लेकिन पहले राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और उनके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे,जहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर संघठन के पदाधिकारियों से मुलाकात कर आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे साथ ही बीएल संतोष संघ के लोगों से मिलकर प्रदेश के ताजा हाल और समीकरणों से लेकर विधायकों के रिपोर्ट कार्ड की भी जानकारी लेंगें साथ ही पार्टी की जमीन भी बनाने के लिए संघ से चर्चा करेंगे।