क्वारंटाइन सेंटर ले जाते समय भागने वाले सात लोगों पर मुकदमा दर्ज

0
219

देहरादून। क्वारंटाइन सेंटर ले जाते समय बस से उतरकर भागे सात लोग पर वसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से पांच को पुलिस ने पकड़ लिया है। जबकि दो लोग के दिल्ली पहुंचने की सूचना मिली है। पुलिस इनके बारे में जानकारी जुटा रही है।

वसंत विहार थानाध्यक्ष नत्थीलाल उनियाल के अनुसार बस चालक रामपाल ने बताया कि सोमवार को कुछ लोग ट्रेन से दून पहुंचे थे। बस चालक इनमें से कुछ को मांडूवाला स्थित स्काई कॉलेज क्वारंटाइन सेंटर ले जा रहा था। बस सहारनपुर चैक होते हुए रात 10 बजे बल्लीवाला चैक पर पहुंची तो जीएमएस रोड पर कमला पैलेस की तरफ से अचानक ट्रक आ गया। चालक ने बस रोक दी। इसी बीच मौका पाकर सात लोग बस से उतरकर भागने लगे। एसओ ने बताया कि क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर रफीक, देबानंद, जुबेद, फैजल, अहमद, आसीन और देब कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रात भर चलती रही तलाश

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शहर के हर चैक पर नाकाबंदी कर दी। फोन पर संपर्क करके दो लोगों को पुलिस ने रात को ही पकड़ लिया था, जबकि तीन लोग से मंगलवार को संपर्क हो पाया।

पुलिस हर पहलू की करेगी जांच

डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सुनने में आया कि फरार हुए कुछ लोग एक दिन के लिए ही देहरादून आए थे। उन्हें किस आधार पर सात दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा था। क्वारंटाइन करने में कहां-कहां कमियां आई, इसकी पूरी जांच करवाई जाएगी।

नियमों का पालन न करने पर दो पर मुकदमा

एसओ धर्मेद्र रौतेला ने बताया कि शिखा व उसका भाई शिखर छह जुलाई को दिल्ली से जलवायु टावर प्रेमनगर पहुंचे थे। जलवायु टावर्स के मैनेजर हरविंदर सिंह ने उन्हें थाने में जाकर सूचना देने को कहा, लेकिन उन्होंने सूचना नहीं दी। दोनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY