क्वारंटीन सेंटर में आत्महत्या प्रकरण में डाक्टर और नोडल अधिकारी सस्पेंड

0
189

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के क्वारंटीन सेंटर में एक युवक के आत्महत्या करने के मामले में संबंधित केंद्र के नोडल अधिकारी और डाक्टर को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर अन्य दोषियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई को कहा है। देहरादून में एक गर्भवती महिला की इलाज न मिलने पर मृत्यु पर भी जांच के आदेश सीएम ने दिए है। 

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर शनिवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारियों से जानकारी ली। देहरादून के क्वारंटीन सेंटर में युवक की आत्महत्या पर जिले से मिली प्रारंभिक रिपोर्ट पर उन्होंने तुरंत ड्यूटी पर तैनात डाक्टर और क्वारंटीन सेंटर के नोडल अधिकारी को निलंबित करने के आदेश दिए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 को लेकर हुई समीक्षा के दौरान आत्महत्या का प्रकरण संज्ञान में आया। प्रथम दृष्ट्रया इसमें चूक सामने आई है। यह भी निर्देश दिए हैं कि कुछ और लोग इस प्रकरण में दोषी हैं तो उनको भी निलंबित किया जाए। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए। कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती रखी जाए। कांटेक्ट ट्रेसिंग बहुत महत्वपूर्ण है। 

LEAVE A REPLY