क्वारंटीन सेंटर में रखे गए पीलीभीत के एक बुजुर्ग ने लगाई फांसी

0
249

देहरादूून। उत्तराखंड में रविवार को पांच और जमाती कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। प्रदेश में कुल 27 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इनमें से संक्रमित तीन ट्रेनी आईएफएस को अस्पताल से घर भेजा जा चुका है।

-रुद्रपुर के उत्तराखंड ग्राम्य विकास एंव पंचायती राज संस्थान में बने क्वारंटीन सेंटर में रखे गए पीलीभीत के एक बुजुर्ग ने फांसी लगा ली। जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग को 31 मार्च को यहां लाया गया था।

-नेपाल सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को अब 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। ऐसे में धारचूला में फंसे करीब 1000 मजदूरों की परेशानी बढ़ गई है। वे अपने वतन जाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन जब तक लॉकडाउन नहीं खुलेगा वे लोग यहां से नहीं जा सकेंगे।

-विकासनगर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों ने आम रास्तों पर अस्थाई बैरिकैडिंग लगाकर कई गली, मोहल्लों को सील कर दिया है। इन गली, मोहल्लों में
वाहन नहीं जा सकते। बाहर से आने वाले लोगों को भी पूछताछ के बाद ही पैदल आने-जाने की अनुमति दी जा रही है।

-स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट के अनुसार, आज फिर प्रदेश में पांच कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसमें चार संक्रमित देहरादून और अल्मोड़ा से है। सभी लोग जमात में शामिल होकर लौटे थे।

LEAVE A REPLY