क्षेत्र प्रमुखों के 62 पदों के लिए 148 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला

0
118
चुनाव

देहरादून ।  प्रदेश के 12 जिलों में क्षेत्र प्रमुखों के 62 पदों के लिए 148 प्रत्याशियों के लिए क्षेत्र सदस्य मतदान करेंगे। मतदान के समाप्त होने के बाद ही मतगणना होगी। आयोग ने गणना के बाद परिणाम घोषित करने की व्यवस्था की है। 

ब्लाक कार्यालयों में चुनाव को लेकर भीड़ लगनी शुरू हो गई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य भी कार्यालय पहुंचने लगे हैं।. कई जिलों में पहले ही कई प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। मतदान करीब 10 बजे से शुरू हुआ। मतदान के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य पहुंचने लगे हैं।

कैमरे, मोबाइल पर प्रतिबंध

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 89 विकास खंडों में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव घोषित किए गए थे। इसमें से 27 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध हो गए थे। इस हिसाब से 62 पदों पर बुधवार को मतदान होगा।ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए कुल मिलाकर 148 प्रत्याशी मैदान में हैं। ज्येष्ठ उप प्रमुखों के 62 पदों के लिए 162 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी तरह कनिष्ठ उप प्रमुखों के लिए 61 पदों के लिए 161 प्रत्याशी मैदान में हैं। 

मतदाताओं की खरीद फरोख्त की तमाम शिकायतों को देखते हुए इस समय आयोग का सख्त रुख अपना लिया है। इसके तहत मतदाताओं को साफ कहा गया है कि वे मतदान स्थल से 200 मीटर की दूरी तक ही वाहन में जाएंगे।मतदान कक्ष में मोबाइल, कैमरा आदि को भी प्रतिबंधित किया गया है। आयोग ने सभी पर्यवेक्षकों को चौकस निगाह रखने को भी कहा है। इसके अलावा किसी तरह की अनियमितता सामने आने पर पर्यवेक्षकों के साथ ही आयोग और जिला स्तर पर गठित शिकायत प्रकोष्ठों के अधिकारियों से भी शिकायत की जा सकती है।

भाजपा का पलड़ा भारी, कांग्रेस के पत्ते खुलने बाकी
अब तक निर्विरोध चयन मेें भाजपा का पलड़ा भारी रहा है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर चुप्पी साध कर रखी। बुधवार को नतीजे सामने आने के बाद ही कांग्रेस की चुप्पी भी टूटेगी। देर शाम तक मतगणना के बाद मत परिणाम भी सामने आ जाएगा। 

LEAVE A REPLY