कड़ाके की ठंड ने इंसानो के साथ वन्यजीवो की भी मुश्किलें बढ़ा दी है। जिसके चलते टिमली जंगल के वन्यजीव गर्माहट ढूढते हुए आए दिन आबादी वाले क्षेत्रो का रूख करते नजर आ रहे।
दरसअल जंगल के तापमान में आई गिरावट के चलते अब वन्यजीव गर्माहट ढूढते हुए आबादी वाले क्षेत्र का रूख कर रहे। तस्वीरे सांभर, चीतल(हिरण), दुर्लभ प्रजाति के उल्लू ,और मोरो के झुडं की है जो ठंड से बचने के लिए टिमली जंगल से निकल कर आबादी वाले इलाकों मे आ पहुंचे।हालांकि वनविभाग लगातार लोगो के घरो मे पहुंच रहे वन्यजीवो का रेस्क्यू कर इन्हें वापस जंगल मे छोड़ रहा है। लेकिन बार बार वन्यजीवो की दस्तक से गजंगल से सटे इलाकों मे दहशत का माहौल बना हुआ है।