खत्‍म हुआ चुनाव, अब बढ़ सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम

0
72

देहरादून। उत्‍तराखंड समेत पांच राज्‍यों में चुनाव खत्‍म हो गया है। हालांकि, परिणाम 10 मार्च को आएंगे। इस बीच आम आदमी को महंगाई का झटका लग सकता है। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है। क्‍योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसका असर देश में पेट्रोल और डीजल के दामों पर भी पडेगा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ीं 

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतें नौ साल में पहली बार 120 अमेरिकी डालर प्रति बैरल (तीन मार्च को)  से ऊपर पहुंच गईं। वहीं, चार मार्च को यह थोड़ा कम होकर 111 अमेरिकी डालर पर आ गईं। तेल कंपनियों के लिए मार्जिन को शामिल करने के बाद कीमतों में 15.1 रुपये की बढ़ोतरी की जरूरत है।

15 से 22 रुपये महंगा हो सकता है पेट्रोल

देश में पेट्रोल के दाम 15 से 22 रुपये तक महंगे हो सकत हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार घरेलु तेज कंपनियों को सिर्फ लागत की भरपाई के लिए कीमतें बढ़ानी होंगी। अगर तेज कंपनियों ने यह बढ़ोतरी की तो इससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा।

देहरादून में यह है पेट्रोल और डीजल के दाम

राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां आइओसी के पेट्रोल पम्‍प में पेट्रोल के दाम 94 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की बात करें तो इसकी कीमत 87 रुपये 32 पैसा प्रति लीटर है।

पांच राज्‍यों में चुनाव के चलते लगा था कीमतों में ब्रेक

उत्‍तराखंड समेत पांच राज्‍य (उत्‍तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्‍तराखंड) में विधानसभा चुनाव 7 मार्च को खत्‍म हो गए। अब 10 मार्च को मतगणना होगी। चुनाव के चलते ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पर ब्रेक लगा हुआ था। उम्‍मीद है इनके दामों में बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। बढ़ोतरी जारी है।

 

LEAVE A REPLY