खराब मौसम की वजह से बदरीनाथ नहीं जा पाए प्रधानमंत्री के सलाहकार भास्कर खुल्बे

0
168

मौसम खराब होने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे और प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव मंगलेश घिल्डियाल बदरीनाथ धाम नहीं पहुंच पाए। मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर आधे रास्ते से लौट आया। हेलीकॉप्टर ने सेना के हेलीपैड पर लैंड किया। अब मौसम खुलने के बाद ही भास्कर खुल्बे और मंगलेश घिल्डियाल बदरीनाथ के लिए रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे और प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव मंगलेश घिल्डियाल केदारनाथ में विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद अपराह्न 12:30 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले थे।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि दोनों अधिकारी बदरीनाथ धाम में दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक मास्टर प्लान के अनुसार प्रस्तावित विकास कार्यों का भ्रमण करेंगे। इसके बाद मास्टर प्लान को लेकर जिला और राज्य के अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे। अगले दिन 24 सितंबर को वे सुबह साढ़े आठ बजे बदरीनाथ धाम से देहरादून के लिए रवाना होंगे।

ऋषिकेश: पीएम के सलाहकार भास्कर खुल्बे ने लिया रेल परियोजना का जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। रेलवे अधिकारियों ने मुख्य सलाहकार परियोजना की कार्यप्रगति का ब्यौरा दिया। भास्कर खुल्बे ने अधिकारियों को मानको और गुणवत्ता पर खरा उतरते हुए निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने त्रिवेणी घाट पर संध्याकालीन आरती में शामिल होकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।  

बुधवार को प्रधानमंत्री के सलाहकार भास्कर खुल्बे ने शिवपुरी में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। रेल विकास निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने भास्कर खुल्बे को बताया कि सभी नौ पैकेज पर परियोजना का कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा है। उन्होंने बताया कि 14 किलोमीटर से अधिक रेल सुरंग का निर्माण हो गया है। परियोजना प्रबंधक ने प्रधानमंत्री के सलाहकार को बताया कि निर्धारित समयावधि वर्ष 2024 तक परियोजना योजना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

इसके बाद भास्कर खुल्बे शाम को त्रिवेणी घाट पर सांध्यकालीन आरती में शामिल हुए। यहां गंगा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। निरीक्षण और गंगा आरती दौरान सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सचिव मंगेश घिल्डियाल, पर्यटन सचिव उत्तराखंड दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी डॉ. अपूर्वा पांडेय, लेखपाल सतीश जोशी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के सलाहकार ने जीएमवीएन के गंगा रिसोर्ट में रात्रि विश्राम किया। 

LEAVE A REPLY