गंगा की स्वच्छता का संदेश दे रहा ये साइकिल दल, गंगोत्री से शुरू की यात्रा; विभिन्‍न शहरों से होते हुए जाएंगे बंगाल तक

0
81

ऋषिकेश। गंगा संरक्षण और संवर्धन का संदेश देने के लिए अतुल्य गंगा परियोजना के तहत गंगोत्री से बंगाल तक निकला गंगा साइकिल अभियान दल तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचा। अभियान दल के सदस्यों ने नागरिकों से गंगा की स्वच्छता व अविरलता को बनाए रखने अपील की।

शनिवार को सीमा सड़क संगठन की शिवालिक परियोजना कार्यालय में अतुल्य गंगा साइकिल अभियान दल का स्वागत शिवालिक परियोजना के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर एके श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अभियान दल के मुख्य सदस्य अतुल्य गंगा प्रोजेक्ट के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने अतुल्य गंगा परिक्रमा अभियान के दूसरे चरण साइकिल अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान गंगोत्री से एक मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर आरंभ किया गया था। जो उत्तरकाशी से टिहरी, कोटेश्वर, देवप्रयाग, शिवपुरी होते हुए ऋषिकेश पहुंचा है। यहां से साइकिल अभियान कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी व पटना होते हुए बंगाल के लिए कूच करेगा।

अभियान दल के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने बताया कि इस अभियान दल में कुल 25 सदस्य शामिल हैं, जिनमें से 16 सदस्य साइकिल से गंगोत्री से बंगाल तक की 2850 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इस बीच विभिन्न शहर और कस्बों में नागरिकों से संवाद कर गंगा स्वच्छता के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अतुल्य गंगा साइकिल अभियान पांच चरणों में संचालित किया जा रहा है। जिसमें गंगा परिक्रमा, नागरिकों से संवाद, गंगा में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर जागरूकता, पौधारोपण तथा सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के प्रति नागरिकों को सचेत करना है।

उन्होंने बताया कि यह अभियान दो अप्रैल को बंगाल में संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में पांच वर्तमान सैन्य अधिकारियों के अतिरिक्त पूर्व सैन्य अधिकारी तथा विभिन्न वर्गों से जुड़े स्वयंसेवी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व अतुल्य गंगा परियोजना के तहत पहले चरण में 2020-21 में गंगोत्री से गंगासागर तक की 5530 किमी की पैदल यात्रा की थी।

अतुल गंगा प्रोजेक्ट के तहत अगले 11 वर्षों तक लगातार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। इस अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों से गंगा के जल के सैंपल भी एकत्र किए जाएंगे। जिसके बाद केंद्र सरकार को भी गंगा की सेहत के संबंध में रिपोर्ट दी जाएगी।

इस अवसर पर ब्रिगेडियर रोहिल्ला, कर्नल दर्शन, कर्नल माईके, कर्नल विवेक, कर्नल आनंद स्वरूप, अवधेश त्यागी, लेफ्टिनेंट कर्नल मोहित, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्चना पटेल, भार्गव, योगेश, दीक्षांत, वैभव, राघव, संजय, सक्षम, लेफ्टिनेंट कर्नल हेम, विष्णु सेमवाल आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY