ऋषिकेश: ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौड़ियाला के समीप बीते बुधवार की सुबह चार श्रद्धालुओं समेत गंगा में समाई कार का अब तक पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ की टीम गुरुवार की सुबह राफ्ट लेकर गंगा में उतरी। टीम को पानी अत्यधिक होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मेरठ के श्रद्धालुओं की कार समा गई थी गंगा में
शास्त्री नगर मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी चार श्रद्धालु बुधवार की सुबह केदारनाथ धाम के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। कौड़ियाला के समीप गहरी खाई में गिरने के बाद कार गंगा में समा गई थी।
मुनिकीरेती पुलिस को यह जानकारी प्राप्त हुई कि 10 जुलाई को पंकज शर्मा (52 वर्ष) पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी शास्त्री नगर मेरठ, गुलवीर जैन (40 वर्ष) पुत्र दर्शन लाल जैन निवासी शास्त्री नगर मेरठ,नितिन (25 वर्ष) पुत्र राजेश निवासी शास्त्री नगर मेरठ व हर्ष गुर्जर (19 वर्ष) पुत्र संजय निवासी काजीपुर मेरठ उक्त अल्टो कार से केदारनाथ के लिए गए थे। यह सभी लोग बुधवार की सुबह वापस आ रहे थे।
टीम गंगा में लापता कार और श्रद्धालुओं की कर रही तलाश
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि बुधवार की शाम तक गंगा में रेस्क्यू किया गया। गुरुवार की सुबह टीम में शामिल गोताखोरों को नदी में उतारा गया। कई जगह काटा डालकर कार की लोकेशन लेने की कोशिश की गई, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। राफ्ट के जरिए टीम गंगा में लापता कार और श्रद्धालुओं को तलाश रही है।