गंगा से दो शव बरामद, राफ्टिंग के दौरान डूबा था कोलकाता का युवक; दूसरे शव की नहीं हुई शिनाख्‍त

0
84

ऋषिकेश। एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय से दो शव बरामद किए हैं। एक शव की पहचान 12 मार्च को शिवपुरी में राफ्टिंग के दौरान डूबे कोलकाता निवासी युवक के रूप में हुई है। दूसरे शव की पहचान नहीं हो पाई है।

थाना मुनिकीरेती के शिवपुरी क्षेत्र में 12 मार्च को राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों की राफ्ट गंगा में पलट गई थी। इस दौरान एक पर्यटक अंकित (25 वर्ष) पुत्र आरूप मुखर्जी निवासी सूर्या सरणी, बैरकपुर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल गंगा में लापता हो गया था। उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम बैराज जलाशय के आसपास अभियान चला रही थी।

एसडीआरएफ के उप निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि मंगलवार की शाम बैराज जलाशय से दो युवक के शव बरामद किए गए। एक शव के सिर के ऊपर हेलमेट बंधा हुआ था। जिस राफ्टिंग कंपनी का यह हेलमेट था उसके संचालक से संपर्क किया गया।

जिसके बाद इस बात की पुष्टि हो गई कि यह शव 12 मार्च को डूबे अंकित का है। दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई है। यह शव करीब चार दिन पुराना प्रतीत होता है। इस मामले में थाना मुनिकीरेती पुलिस को सूचित किया गया।

LEAVE A REPLY