देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत तैयार छह परियोजनाओं का आनलाइन लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम में सचिवालय से जुड़ें।
जबकि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और मदन कौशिक के अलावा विधायक हरिद्वार (ग्रामीण) स्वामी यतीश्वरांद और बीएचईएल रानीपुर के विधायक आदेश चैहान को भी कार्यक्रम न्योता दिया गया। वे अलग-अलग परियोजना स्थलों पर मौजूद रहे।
सुबह 11 बजे से 11.25 बजे तक चलेगा लोकार्पण कार्यक्रम
पीएम जिन छह परियोजनाओं का लोकार्पण किया, उनमें हरिद्वार जिले के जगजीतपुर में 68 एमएलडी एसटीपी, 27 एमएलडी का अपग्रेडेशन एसटीपी और सराय में 18 एमएलडी का एसटीपी शामिल हैं।
इसके अलावा पीएम चंडीघाट पर गंगा अवलोकन म्यूजियम, ऋषिकेश में लक्कड़घाट पर 26 एमएलडी के एसटीपी, चंद्रेश्वर नगर में 7.5 एमएलडी व मुनि की रेती चोर पानी में पांच एमएलडी एसटीपी, बदरीनाथ में एक एमएलडी व 0.01 एमएलडी एसटीपी शामिल हैं।
इस दौरान नमामि गंगे परियोजना पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का संबोधन भी हुआ। पीएम रोविंग डाउन द गंगेज पुस्तक और ग्राम पंचायतों व पानी समिति के तहत मार्गदर्शिका का विमोचन भी किया।