गढ़ावाली फिल्म मेरू गौं ने तोड़े रिकाॅर्ड, दिल्ली-एनसीआर के सिनेमाघरों में भी हाउस फुल शो

0
62

 

देहरादून। मेरू गौं ऐसी उत्तराखंडी फिल्म बन गई है, जो एक ही समय में छह अलग-अलग शहरों में एक साथ चलाई जा रही है। फिल्म जहां पर अभी तक लगी है, लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उत्तराखंड से पलायन, गांवों के खाली होने की कहानी को जिस भावुक अंदाज में दर्शाया गया है दर्शक उससे बेहद प्रभावित हुए हैं।

मेरू गौं-एक मरते गांव की जिंदा कहानी के टैग लाइन के साथ निर्देशक अनुज जोशी, निर्माता राकेश गौड़ की इस फिल्म में विषय को जिस संवेदना व ईमानदारी के साथ छुआ गया है। उससे दर्शकों की आंखें भीग रही हैं। यही फिल्म की यूएसपी है। फिल्म का पहला शो दो दिसम्बर से देहरादून के राजपुर रोड स्थित मल्टीप्लेक्टस में दिखाया गया था। आठवें सप्ताह के साथ यह अभी भी बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

यह फिल्म इस समय ऋ़षिकेश के रामा पैलेस, कोटद्वार में के-सिनेमा में चैथे सप्ताह, गाजियाबाद के इंदिरापुरम जयपुरिया माॅल में तीसरे सप्ताह, नोएडा के स्पाइस माॅल सेक्टर 25 में व दिल्ली कड़कड़नुमा के क्राॅस रीवर माॅल में 20 जनवरी से दिखाई जा रही है। यही नहीं अगले कुछ दिनों में दिल्ली में ही चार अन्य जगह पर इसके शो शुरू हो रहे हैं। निर्देशक अनुज जोशी के अनुसार, उत्तराखंडी सिनेमा के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। अपनी दुधबोली आंचलिक बोली भाषा की इस फिल्म को देखने लोग माउथ पब्लिसिटी के दम पर आ रहे हैं। गाजियाबाद में तो दर्शकों ने इस फिल्म का सेकेंड पार्ट तक बनाने की मांग की है। इस फिल्म ने उत्तराखंडी फिल्म इंडस्ट्री को संजीवनी दी है।

35 साल में ऐसा पहली बार
एक साथ इतने शहरों में दिखाई जा रही मेरू गौं पहली फिल्म है। अनुज की ही फिल्म तेरी सौं दून में 4 हफते चली थी। जबकि अस्सी के दशक में आई आॅलटाइम हिट फिल्म घरजवैं दून में 16-17 हफते चल चुकी है। तेरी सौं को छोड़कर बाकी फिल्में एक बार में एक ही शहर में दिखाई गईं थी।

फिल्म कमाई में भी अव्वल
निर्माता राकेश गौड़ ने बताया कि किसी एक दिन में सर्वाधिक कमाई करने वाली मेरू गौं पहली फिल्म है। इसने लगातार तीन रविवार एक लाख से ज्यादा का कलेक्शन किया। 8 जनवरी को 1 लाख 10 हजार, 15 जनवरी को 1 लाख 2 हजार और 22 जनवरी को 1 लाख 20 हजार रूपए का कलेक्शन किया। घरजवैं के बाद यह अपनी लागत वसूल करने के पास पहुंचने वाली पहली फिल्म है। मेरू गौं ने लगातार तीन रविवार किसी भी उत्तराखंडी फिल्म के किसी एक दिन में सर्वाधिक कलेक्शन के रिकाॅर्ड बनाए हैं। लगातार तीन रविवार एक लाख से ज्यादा कमाई की, 8 जनवरी को एक लाख दस हजार, 15 जनवरी को एक लाख दो हजार और 22 जनवरी को एक लाख बीस हजार रूपये का कलेक्शन किया। इससे पहले किसी उत्तराखंडी फिल्म का एक दिन का कलेक्शन 45 हजार भी नहीं थ।

फिल्म बोर्ड ने दिया साथ
दून में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद फिल्म को हिंदी फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर के दबाव में हटाया जाने लगा तो फिल्म निर्माता ने उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद व सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में सम्पर्क किया। महानिदेशक बंशीधर तिवारी, नोडल अधिकारी नितिन उपाध्याय समेत सीएम कार्यालय फिल्म के लिए दबाव बनाया तो शो जारी रह पाए। यह फिल्म राज्य में टैक्स फ्री होने का भी इंतजार कर रही है।

LEAVE A REPLY