गढ़ी कैंट के दून सैनिक इंस्टीट्यूट में पूर्व सैनिकों व आश्रितों के लिए रोजगार मेला, करीब 25 कंपनियां शामिल

0
77

देहरादून। भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के लिए गढ़ी कैंट स्थित दून सैनिक इंस्टीट्यूट में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। उत्तराखंड सब एरिया मुख्यालय की वेटरंस ब्रांच व आर्मी वेल्फेयर आर्गेनाइजेशन यह रोजगार मेला आयोजित कर रहे हैं, जिसमें 25 से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।

पूर्व सैनिकों व आश्रितों को योग्तानुसार देगी रोजगार
यह कंपनियां पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को योग्यता और अनुभव के अनुसार रोजगार देंगी। पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के लिए तीन माह पहले भी रोजगार मेला आयोजित किया गया था, जिसमें कई पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों का चयन विभिन्न कंपनियों के लिए हुआ था।

अक्सर होता है ऐसा आयोजन
सेना के जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व सैनिकों के लिए सेना नियमित रूप से इस तरह के आयोजन करती है। सैनिक तुलनात्मक रूप से कम उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं। उन्हें आजीविका कमाने के लिए फिर से रोजगार की आवश्यकता होती है। ऐसे में आर्मी वेल्फेयर आर्गेनाइजेशन के सहयोग से उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY