अगर आप बाजार जा रहे हैं तो बड़े मॉल बड़ी दुकानों से तो आप हर रोज शॉपिंग और खरीदारी करते ही है इस दिवाली आपको कुछ ऐसा करना है की फड़, ठेले और सड़क के किनारे सामान बेच रहे छोटे और गरीब तबके के लोगों से भी सामान की कुछ ना कुछ खरीदारी जरूर करें 10 ,20 ,50 रुपए का सामान उनसे भी जरूर लें क्योंकि आपके 10,20 ,50 की वजह से उनके घर की भी दिवाली पर उनका घर और झोपड़ी रोशन हो सकती है.
उनके परिवार का भी रखें ध्यान आप बाजार से कई हजारों का सामान लेकर अपने घर पहुंचते हैं तो 50 से ₹100 का सामान आप फड़ और ठेली जो भी आपको ऐसा दिखता हो या फिर आपको लगता हो कि आपको उससे भी कुछ सामान लेने की आवश्यकता है तो वहां से जरूर समान ले और ध्यान रखें आपकी एक छोटी सी मदद से उसके परिवार में खुशियां और उसकी दिवाली जगमग हो सकती है