देहरादून। संवाददाता। पिथौरागढ में विधानसभा सत्र आयोजित करने को लेकर सीएम त्रिवेन्द्र रावत के बयान पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि सरकार ठंड का बहाना बनाकर पहाड़ को बदनाम कर रही है। रावत ने कहा कि सरकार गैरसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित कराए और वह वादा करते हैं कि कांग्रेस के सबसे सीनियर विधायक सत्र में मौजूद रहेंगे। रावत ने कहा कि अन्य पहाड़ी राज्यों में विधानसभा के सत्र आयोजित होते हैं लेकिन वहां की सरकारों ने कभी भी ठंड का बहाना नहीं बनाया।
यह कहा था सीएम ने
बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सर्दियों में गैरसैंण में विधानसभा सत्र न कराए जाने की बड़ी वजह ठंड को बताया था. उन्होंने तर्क दिया था कि बहुत से विधायक बुजुर्ग हैं और उनकी बात सरकार को सुननी होती है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष के बयान पर टिप्पणी करते हुए यह भी कहा था कि सत्र कहां करवाना है यह सरकार की ज़िम्मेदारी होती है और वही तय करती है।