ऋषिकेश में लोक निर्माण विभाग दुगड्डा डिवीजन उपखंड लक्ष्मण झूला के एक कमरे पर भाजपाइयों ने अपना स्वामित्व जमा दिया है। इस कक्ष में आपदा संबंधित और प्रचार-प्रसार सामाग्री भरी हुई है। जिसका कांग्रेसियों ने पर्दाफाश किया है।मंगलवार को कोटद्वार के पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत अपने कार्यकर्ताओं के साथ लोनिवि लक्ष्मण झूला पहुंचे। यहां उन्होंने विभागीय अधिकारी से बंद कमरा खोलने की मांग की। कमरे के अंदर आपदा सामाग्री, कंबल, चादर, शॉल, सैनिटाइजर, सेनेट्री पैड, साबुन, मास्क, तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के वर्ष 2020 के कैलेंडर, और भाजपा के झंडे आदि भरे हुए थे। जो सड़ी गली हालत में थे।
पूर्व विधायक ने कहा कि सरकारी संस्थान पीडब्ल्यूडी को कोई व्यक्तिगत नहीं ले सकता, या तो शासन उसे आपके नाम आवंटित करें। या फिर वह प्रक्रिया के तहत होता है। लक्ष्मण झूला में लोनिवि ड्राइवर के कक्ष में कोरोनाकाल का सामान मिला है। जिन लोगों को इसकी आवश्यता है वह समान उन लोगों के पास नहीं पहुंच रहा है। जमाखोरों ने इसे गोदाम में सड़ा दिया। इस मौके पर नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक अध्यक्ष माधव अग्रवाल, आदेश तोमर, देवेंद्र राणा, अंकित गुप्ता, किशन राजपूत, संतोष चौधरी आदि थे।
यमकेश्वर विधायक रितु खंडूडी ने आग्रह किया था कि वे इस सामान को पीडब्ल्यूडी के कक्ष में रख दें, केवल तीन दिन पहले ही यहां सामान रखा गया था। जिसे एक, दो दिन के अंदर की खाली कर दिया जाएगा।
– सत्यप्रकाश राठौर, सहायक अभियंता, लोनिवि दुगड्डा, उपखंड लक्ष्मण झूला।