गौरव नैलवाल ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, आर्मी में बने लेफ्टिनेंट; माता-पिता के आंखो में आए खुशी के आंसू

0
58

अल्मोड़ा। भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में हाल ही में हुई पासिंग आउट परेड के बाद सल्ट क्षेत्र के पत्थरखोला-चनाण गांव निवासी गौरव नैनवाल आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

गौरव नैनवाल ने माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से हासिल की। उच्च शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की। वर्ष 2022 में सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर सेना में अफसर बनने के सफर की शुरुआत की। गौरव के पिता दामोदर दत्त वर्तमान में आईटीबीपी में कार्यरत हैं तथा माता गीता देवी गृहिणी हैं।

बचपन से थी देश सेवा करने की ललक
गौरव का कहना है कि उनकी आर्मी के माध्यम से देश सेवा करने की ललक बचपन से ही थी, जो देहरादून में पासिंग आउट परेड के बाद पूरी हो गई है। उनका कहना है कि लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है।

LEAVE A REPLY