ग्राफिक एरा की 2 होनहार छात्राओं ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन मिला सालाना साढ़े 48 लाख का ऑफर

0
162

देहरादून ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की दो होनहार छात्राओं ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहीं 2 छात्राओं को एडोबी कंपनी ने 48-48 लाख रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है।

देहरादून ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की दो छात्राओं वंशिका कुच्छल 2018 से 2022 बैच की छात्रा हैं और अदिति मित्तल 2019 से 2023 की छात्रा हैं। इन दोनों छात्राओं को बहुराष्ट्रीय कंपनी एडोबी ने 48.5-48.5 लाख सालाना का पैकेज ऑफर दिया है।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने बताया कि इन दोनों छात्राओं को एडोबी ने पहले एक-एक लाख रुपये प्रतिमाह के स्टाइपेंड पर इंटर्नशिप के लिए चुना था। इंटर्नशिप के दौरान इनके शानदार कार्य और तकनीकों की उच्च स्तरीय जानकारी को देखते हुए इंटर्नशिप के बाद कंपनी ने इन दोनों को 48.50 लाख रुपये वार्षिक का प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिया है। इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद वंशिका कुच्छल और अदिति मित्तल दोनों इस शानदार पैकेज पर एडोबी कम्पनी को कभी भी ज्वाइन कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY