ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय ने शहीद के परिवार को दी 10 लाख की आर्थिक सहायता

0
192

शहीद के बच्चों को प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक निशुल्क शिक्षा की घोषणा। राकेश डोभाल के परिवार को मिलेगी 10 लाख की आर्थिक सहायता । बारामुला मैं पाकिस्तानी सेना से लड़ते हुए राकेश डोभाल शहीद हुए थे ।जम्मू कश्मीर के बारामुला में पाकिस्तानी सेना से लड़ते हुए शहीद हुए बीएसएफ के जवान राकेश डोभाल के परिवार को ग्राफिक एरा विवि ने 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। ग्राफिक एरा ( Graphic era ) मैनेजमेंट की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला ने बृहस्पतिवार को ऋषिकेश गंगा नगर स्थित शहीद के घर पहुंच कर शहीद के परिवार को यह धनराशि भेंट की।

शहीद राकेश डोभाल के परिवार जनों से मुलाकात के बाद ग्राफिक एरा मैनेजमेंट ( Graphic era ) की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनसाली ने कहा कि “दीपावली पर जब पूरा देश खुशियां मना रहा था तब हमारे उत्तराखंड के जांबाज जवान राकेश डोभाल ने देश के दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपनी जान निछावर कर दी। पूरे देश की तरह ग्राफिक एरा विवि परिवार भी शहीद राकेश डोभाल का ऋणी है। और शहीद के बच्चों की प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक की पूरी जिम्मेदारी ग्राफिक एरा परिवार संभालेगा।वही शहीद राकेश डोभाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा उत्तराखंड के इस महान शहीद के परिवार के साथ पूरी शिद्दत‌ के साथ खड़ा है। इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की कुलसचिव डॉ. दीपाली बंसल, डॉ. सुभाष गुप्ता, और असिस्टेंट रजिस्ट्रार अनिल चौहान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY