ग्रामीणों को मदद पहुंचा रहे जुबिन नौटियाल

0
186

देहरादून। गीतों के जरिये देश और दुनिया के प्रशंसकों के दिल में छाए रहने वाले पाश्र्व गायक जुबिन नौटियाल अपने गृह क्षेत्र जौनसार के गांवों में मदद के लिए आगे आए हैं। बीते वर्ष लॉकडाउन में जहां उन्होंने सूखा राशन वितरित किया, वहीं इस बार मास्क, सैनिटाइजर और दवाएं पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। सोमवार को पहले दिन चार गांवों में सेवा शुरू की गई।

कोविड कर्फ्यू के चलते जुबिन इन दिनों अपने घर पर ही हैं और यहीं से गीतों की शूटिंग और प्रैक्टिस के साथ ही इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रशसंकों से जुड़े रहते हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ने लगी है, ऐसे में जुबिन नौटियाल ने जौनसार क्षेत्र के गांवों में मास्क और सैनिटाइजर ग्रामीणों को वितरित करना शुरू किया है। जुबिन ने बताया कि डेढ़ महीने तक इस अभियान में दो लाख मास्क और 50 हजार सैनिटाइजर के साथ ही विटामिन सी की गोलियां ग्रामीणों में वितरित करेंगे।

LEAVE A REPLY