चकराता। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चलने से जौनसार-बावर में कोविड के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसकी रोकथाम के लिए पंचायतों में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गांव और बस्ती क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव करने और कुछ पंचायतों में बाहर से आए व्यक्तियों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था भी की गई है। एसडीएम संगीता कनौजिया ने चकराता और कालसी प्रखंड के सभी प्रधानों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को पंचायतों में बाहर से आए व्यक्तियों के लिए व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं।
चकराता क्षेत्र के विभिन्न राजकीय स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना से बचाव को टीकाकरण अभियान चल रहा है। इसके साथ ही चकराता प्रखंड के सीमांत न्याय पंचायत बृनाड़ से जुड़े हनोल-चातरा पंचायत, मैंद्रथ, बृनाड़-बास्तील, रायगी-त्यूणी, कूणा, चौसाल, मैंद्रथ, कोटी-बावर, अटाल, अणू, सैंज-तराणू, बानपुर, रडू, भाटगढ़ी व झिटाड़ समेत आसपास की 18 पंचायतों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानों के नेतृत्व में व्यापक अभियान चल रहा है। न्याय पंचायत बृनाड़-बास्तील से जुड़े इन सभी पंचायतों में कामकाज की व्यवस्था का जिम्मा संभाले ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानों के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। प्रधानों ने पंचायत के निवासियों ग्रामीण स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की है। प्रधानों ने अपने-अपने क्षेत्र के सभी राशन डीलरों से ग्रामीण उपभोक्ताओं को राशन कोटा जल्द उपलब्ध कराने को कहा है। प्रधानों ने पंचायत वासियों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने, शारीरिक स्वच्छता का विशेष ध्यान देने और सरकार की गाइड लाइन व नियमों का पालन की अपील भी कर रहे हैं।