ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों को दिलाई गई शपथ

0
201

देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मेें विजयी ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों को विधिवत पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वहीं, कोरम पूरा नहीं करने के चलते कई जगह ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पाए।

देहरादून के डोईवाला में छोटी सरकार के निर्वाचित ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। सहायक खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारियों ने विधिवत पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अब 28 अगस्त को विभिन्न ग्राम सभाओं पहली बैठक आयोजित की जाएगी। डोईवाला विकासखंड के प्रभारी खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी ने बताया कि डोईवाला विकासखंड सभागार में 11 बजे ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई।

वहीं, चकराता ब्लॉक कार्यालय में खंड विकास अधिकारी अनीता पंवार ने नव निर्वाचित 59 प्रधानों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। ब्लॉक कार्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में निर्वाचित ग्रामप्रधानों का सुबह ही जमावड़ा लग गया। चकराता ब्लॉक क्षेत्र में कोरम पूरा नहीं होने की वजह से 57 नवनिर्वाचित प्रधान शपथ नहीं ले पाए। बीडीओ अनीता पंवार ने बताया कि चकराता क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों को भरने के लिए उपचुनाव होने के बाद बाकी बचे 57 नवनिर्वाचित प्रधानों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी।

LEAVE A REPLY