ग्रीन-ऑरेंज जोन वाले जिलों में मिली छूट के बाद बाजार और सड़कों पर दिखी रौनक

0
182

देहरादून। आज से शुरू हुए लॉकडाउन थ्री में उत्तराखंड के ग्रीन, ऑरेंज जोन वाले जिलों में छूट मिलने के बाद बाजार और सड़कों पर रौनक दिखाई दी। इस दौरान सड़कों पर वाहन नजर आए और बाजारों में भी लोग दिखाई दिए। बता दें कि उत्तराखंड में रेड जोन वाला इलाका सिर्फ हरिद्वार है और इसी वजह से सरकार को लॉकडाउन में छूट देने का मौका मिला है। 

uttarakhand lockdown
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है। गृह मंत्रालय ने चार मई से अगले 15 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया था। 

uttarakhand lockdown
गाइडलाइन के अनुसार सुबह सात बजे से दुकान और 10 बजे से दफ्तरों को खोलने की अनुमति दी गई है। शाम चार बजे से अगली सुबह सात बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

uttarakhand lockdown

रेड जोन हरिद्वार के शहरी क्षेत्रों में बाजार नहीं खुलेंगे, सिर्फ गली-मोहल्लों में दुकानें खुलेंगी।

uttarakhand lockdown
प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन 3.0 के लिए केंद्र की गाइडलाइन को सोमवार से राज्य में लागू कर दिया है।

uttarakhand lockdown

राज्य के मैदानी जिलों में आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य चीजों की केवल 50 फीसदी दुकानें ही खोली जाएंगी।

uttarakhand lockdown

ग्रीन जोन में उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और चंपावत जिला है।

uttarakhand lockdown
आरेंज जोन में देहरादून और नैनीताल जनपद है। रेड जोन में हरिद्वार जनपद है।

इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे। पुलिसकर्मियों को भी लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में परेशानी हुई

हल्द्वानी मुख्य मार्ग पर शराब की दुकान खोलने के चलते लगे जाम में एंबुलेंस फंस गई।

LEAVE A REPLY