ग्रीष्मकालीन राजधानी में भी ध्वजारोहण करेंगे सीएम

0
197

देहरादून |  मसूरी में कांग्रेस द्वारा शहीद स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मनमोहन सिंह मल्ल और शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर सभी लोगों ने देश की आजादी में अपनी जान की आहुति और देश की स्वतंत्रता में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को याद किया।

मसूरी कोतवाली में कोतवाल देवेंद्र असवाल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। कोतवाल द्वारा पुलिस जवानों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हल्द्वानी कोतवाली में झंडारोहण किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के रुड़की और लक्सर कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया। देश सेवा का प्रण लिया गया। इस मौके पर प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

मौसम ने साथ दिया तो सीएम इस बार ग्रीष्मकालीन राजधानी में भी ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर सीएम महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं। अनलॉक-3 की गाइडलाइन में केंद्र सरकार ने सोशल डिस्टेंस और अन्य मानकों का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर सादे समारोहों के आयोजन की अनुमति दी थी।

राज्य सरकार ने भी इसी गाइडलाइन का पालन किया। विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। अध्यक्ष के मुताबिक मौसम साफ रहा तो सीएम त्रिवेंद्र रावत की ओर से भराड़ीसैंण स्थित विधान भवन में ध्वजारोहण किया जाएगा।

इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष शामिल होंगे। यहां पौधे भी रोपे जाएंगे और कोविड सेंटर के वारियर्स को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा मंत्री अपने आवास पर और मुख्य सचिव सचिवालय में ध्वजारोहण करेंगे।

 

LEAVE A REPLY