देहरादून: पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर कुछ पुलिस कर्मियों के स्वजन बच्चों के साथ गांधी पार्क के बाहर पहुंच गए हैं। पुलिस कर्मियों के स्वजनों की ओर से प्रदर्शन की चेतावनी को लेकर सुबह से ही गांधी पार्क के आसपास पुलिस व पुलिस स्पेशल ब्रांच की टीम पहुंच गई और आला अधिकारियों को पल-पल की अपडेट देती रही।
कांग्रेस नेताओं ने आशी भंडारी से की मुलाकात
करीब साढ़े तीन बजे आशी भंडारी व कुछ अन्य स्वजन अपने बच्चों के साथ गांधी पार्क के बाहर पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने आशी भंडारी व अन्य से मुलाकात की। वहीं कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उनसे बात की है।
पुलिस विभाग की ओर से चार कांस्टेबलों को कर दिया था निलंबित
बता दें कि पुलिसकर्मियों के स्वजनों की ओर से रविवार को प्रेस क्लब स्थित उज्जवल रेस्टोरेंट में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर अगले रविवार से आंदोलन की चेतावनी दी थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग की ओर से चार कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया।
यह वह पुलिस कांस्टेबल हैं जिनके स्वजनों की ओर से प्रेस कान्फ्रेंस की गई थी। वहीं लक्खी बाग पुलिस चौकी में तैनात मनोज बिष्ट को बहाल कर दिया गया है। एलआइयू की गलत रिपोर्ट के कारण उन्हें निलंबित किया गया था।