आईजी इंटेलिजेंस संजय गुंज्याल ने पुलिस कर्मियों से अपील की है कि वे ग्रेड पे के मामले में धैर्य व संयम से काम लें। कहा सरकार व पुलिस महानिदेशक पुलिस कर्मियों की ग्रेड पे संबंधी विसंगति को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। मंगलवार को आईजी गुंज्याल ने वीडियो जारी करते हुए भावुक अपील की है। कहा कि कुछ शरारती तत्व इस स्थिति का लाभ लेकर पुलिस कर्मियों को भड़काने के प्रयास कर सकते हैं। ऐसे में पुलिस कर्मियों को सावधान व सतर्क रहते हुए किसी भी षड़यंत्र का शिकार नहीं होना है। उन्होंने कहा कि हालिया वित्तीय परिस्थिति के कारण कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के ग्रेड पे में बदलाव की समस्या पैदा हुई है और इस समस्या के समाधान के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने हमेशा ही एक अनुशासित फोर्स के रूप में काम किया है। ऐसे में ग्रेड पे संबंधी विसंगति के बावजूद सभी को अनुशासन बनाए रखना है। आईजी गुंज्याल ने कहा कि सभी पुलिस कर्मियों को इस बात का ध्यान रखना है कि ग्रेड पे संबंधी विसंगति से पैदा हुई मानसिक स्थिति का कोई अनुचित लाभ न ले पाए। विदित है कि इससे पहले डीजीपी अशोक कुमार और एडीजी (प्रशासन) अभिनव कुमार भी पुलिस कर्मियों से इस मामले में धैर्य बनाए रखने की अपील कर चुके हैं। विदित है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के बाद राज्य में 20 साल की सेवा पूरी कर चुके कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों को 4600 रुपये के बजाय अब 2800 रुपये ग्रेड पे देने का प्रावधान किया गया है। इससे पुलिस कर्मियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।