ग्लोगी के पास मलबा आने से यातायात बाधित

0
166

मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग पर ग्लोगी धार के पास मलवा और पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा। इस दौरान उक्त मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्लोगी धार पर लगातार मलबा और पत्थर आने से दुर्घटना का भय बना हुआ है। बीती रात एक पेड़ भी सड़क पर गिर गया, जिससे मार्ग बाधित हो गया। लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि इस स्थान की लगातार निगरानी की जा रही है। दो जेसीबी मशीनें दिन रात यहां पर खड़ी हैं।

LEAVE A REPLY