गढ़वाल केंद्रीय विवि के आठवें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक

0
246

देहरादून। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक गढ़वाल केंद्रीय विवि के आठवें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। जबकि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन प्रो. डीपी सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम मेें शिरकत करेंगे। अतिथिगण, आंगुतक और प्रतिभागी सभी ऑन लाइन मोड में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। 

एक दिसंबर को गढ़वाल विवि का आठवां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। खास बात यह है कि कोरोना संक्रमण के चलते दीक्षांत समारोह ऑनलाइन मोड में आयोजित हो रहा है। विवि ने समारोह में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों से 22 नवंबर तक विवि के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है।  
दीक्षांत समारोह के समन्वयक प्रो. आरसी रमोला ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल बतौर मुख्य अतिथि और यूजीसी के चेयरमैन प्रो. डीपी सिंह  विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।  

समारोह में विवि के श्रीनगर, पौड़ी व टिहरी से शिक्षण सत्र 2019-20 मेें स्नाताकोत्तर एवं एमफिल कर चुके छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी। जबकि 15 नवंबर 2019 के बाद पीएचडी डिग्री हासिल कर चुके या 20 नवंबर 2020 से पहले मौखिक परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने 22 नवंबर तक सभी अभ्यर्थियों से रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा है। 

LEAVE A REPLY