देहरादून। गढ़वाल पोस्ट एनुअल अवॉर्ड में नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया चार चांद लगाएंगे। यह कार्यक्रम सोमवार को मसूरी स्थित रॉयल आर्किड फोर्ट रिजॉर्ट में आयोजित होगा। तिग्मांशु के साथ पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ. अनिल जोशी विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
इस वर्ष का अवॉर्ड समारोह पूरी तरह युवाओं पर आधारित है। गढ़वाल पोस्ट के संपादक सतीश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष शिक्षा, सिनेमा, पर्यावरण, स्वरोजगार, खेल, आईटी, सामाजिक कार्य जैसे क्षेत्रों में अच्छा काम करने वाले युवाओं को पुरस्कार के लिए चुना गया है।
उन्होंने बताया कि पुरस्कार को यंग टर्क अवॉर्ड नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि गढ़वाल पोस्ट राज्य में 24 साल पूरे कर चुका है। अखबार की ओर से तीसरा अवॉर्ड फंक्शन आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बॉबी कैश अपने बेटे रिकी कैश के साथ परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा सिंगर शिकायना मुखिया और कथक नृत्यांगना सिमरन कपूरी की प्रस्तुतियां भी होंगी। अभिनेता अभिनव चतुर्वेदी कार्यक्रम का संचालन करेंगे।
इन्हें मिलेगा सम्मान
तिग्मांशु धूलिया, फिल्म निर्देशक
पद्मभूषण डॉ. अनिल जोशी, संस्थापक, हेस्को
अभिनव चतुर्वेदी, टीवी कलाकार
बॉबी कैश, गायक
शिकायना मुखिया, सिंगर
सिमरन कपूर, कत्थक कलाकार
ओम प्रकाश भट्ट, फिल्म निर्माता
शम्स नवाब सिद्दीकी, फिल्म निर्देशक
भूमिका शर्मा, बॉडी बिल्डर
ममता रावत, रेस्क्यू के लिए
मधुरिमा तुली, फिल्म अभिनेत्री
मिशेल गार्डनर, एजुकेशनिस्ट
सिरदार मोहम्मद रेजा अब्दुल्ला खान, फिटनेस एक्सपर्ट
पराग मेहता, रेस्टोरेंट के लिए
हर्षित गुप्ता, डांसर व कोरियाग्राफर
प्रणव रस्तोगी, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट
अंकुर गुप्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट
स्टीफन एलिजा फुनसोंग, हिमालयन कूजिन
गगनजोत जुनेजा, एजुकेशनिस्ट
सैय्यद मोहम्मद यासर, एजुकेशनिस्ट
सिद्धार्थ बत्ता, एजुकेशनल एडिमिनिस्ट्रेटर
डॉ. सौरभ लूथरा, ऑप्थलमोलॉजी
हेमंत कोचर, हॉस्पिटैलिटी
यशस्वी हवेलिया, एंटरप्रेन्योरशिप
आयुष वर्धन आर्य, एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेशन
मनीष डोरा, आईटी सॉल्यूशन एंड कंसलटेंसी
मानस लाल, डिजिटल आर्ट
राजू गौली, सिनेमेटोग्राफर
हिमांशु नेगी, प्रोडक्ट क्वालिटी एक्सपर्ट
पवित्र अरोड़ा, चार्टर्ड अकाउंटेंट
सरगम धवन, एंटरप्रेन्योरशिप
सुमित खंडेलवाल, गैस्ट्रोनोमी
हरिंदर सिंह मान, एजुकेशनिस्ट
अविनाश ध्यानी, फिल्म अभिनेता
संदीप साहनी, हॉस्पिटैलिटी
आशीष डबराल, सोशल सर्विस
मनोज बड़थ्वाल, पब्लिक सर्विस
प्रिया मलिक, परफॉर्मिंग आर्ट्स
रश्मि चैधरी, प्राइवेट बैंकिंग
तरुण ज्योत सिंह, एजुकेशनिस्ट
अभिषेक जोशी, एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेशन
माधव दाल्वी, इको हॉस्पिटैलिटी