घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी, कॉमर्शियल गैस सिलिंडर में 97 रुपये का आया उछाल

0
148

देहरादून। उत्तराखंड में आम आदमी पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, मार्च की शुरुआत में ही घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जबकि, कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दामों में 97 रुपये का उछाल आया है।

अब घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 838.50 रुपये हो गई है। इससे पहले फरवरी में भी रसोई गैस की कीमतों में तीन बार बढ़ोतरी हुई थी। अब फिर से रसोई गैस के दाम बढ़ने से महिलाओं का बजट बिगड़ गया है। रसोई गैस की कीमतों में अचानक इतनी बढ़ी वृद्धि से महिलाएं परेशान हैं।

29 दिन में 125 रुपये बढ़े रसोई गैस के दाम
फरवरी से लेकर अब तक चार बार रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए हैं। इसके चलते बीते 29 दिनों में गैस सिलिंडर की कीमतों में 125 रुपये का इजाफा हुआ है। फरवरी की शुरुआत में पहले 25 फिर 50 और फिर 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि, एक मार्च को एक बार फिर 25 रुपये बढ़ गए हैं। इसके बाद 14.2 किलो घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 838.50 रुपये, पांच किलोग्राम गैस सिलिंडर के दाम 309 रुपये हो गए हैं। जबकि, कॉमर्शियल 19 किलोग्राम गैस सिलिंडर की कीमत 1649 रुपये हो गई है।

 

 

LEAVE A REPLY