ऋषिकेश। आज तड़के ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक घर के ऊपर हाईवे का पुश्ता गिर गया। पुश्ता गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया। यह हादसा टिहरी जिले के नरेंद्र नगर ब्लॉक के खेड़ागाड़ गांव में हुआ है।
मलबे में एक ही परिवार के तीन सदस्य दब गए हैं। बताया गया कि मलबे में दबने वालों में एक भाई और दो बहनें शामिल हैं। एसडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य कर रही है।
देर रात को मूसलाधार हुई
रुद्रप्रयाग जनपद में देर रात को मूसलाधार बारिश हुई। गांव में भारी बारिश मकानों के आंगन के पुश्ते टूटने की सूचना है। नई टिहरी में रात को हुई बारिश के कारण कोतवाली के पास सड़क का पुश्ता टूट गया। कई घरों में मलबा घुसा है।
पीड़ित परिवारों को मदद देने के निर्देश
भारी बारिश से मसूरी के कई क्षेत्रों में भूस्खलन के बाद हुए नुकसान का विधायक गणेश जोरी ने प्रशासनिक टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
विधायक गणेश जोशी मसूरी ने टिहरी बस स्टैंड, हुसैन गंज और भट्ठा गांव के आपदा ग्रसित क्षेत्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को पीड़ित परिवारों को तत्काल आपदा मद में दी जाने वाली राहत राशि देने के निर्देश दिए।
उन्होंने आपदा पीड़ित 30 परिवारों को राशन वितरित किया। इस दौरान विधायक ने लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी स्थित एक आवास में गैस लीक होने से घायल हुए लोगों का हालचाल भी जाना।
आपदा ग्रसित क्षेत्र में हाईटेंशन तारों और खंभों को तत्काल हटाने के निर्देश
विधायक ने एसडीओ विद्युत विभाग पंकज थपलियाल को आपदा ग्रसित क्षेत्र में हाईटेंशन तारों और खंभों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। एसडीएम प्रेम लाल ने कहा कि उनके द्वारा भूस्खलन की जद में आए परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है।
परंतु वह कुछ समय के लिए होगा। उन्होंने लोगों से अपील कि की वह सरकारी या निजी जमीनों पर कब्जा न करें। जिन लोगों ने कब्जा किया है वह भी तत्काल खाली कर दें।
मौके पर एसडीएम मसूरी प्रेमलाल, नायब तहसीलदार विरेंद्र काम्बोज, राजेश गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल, कुशाल राणा, पुष्पा पडियार, अनीता सक्सेना, गंभीर पवार, छावनी परिषद उपाध्यक्ष बादल प्रकाश, मुकेश, अनिल सिंह कुणाल, सपना शर्मा, सुमित भंडारी, मनोज खरोरा आदि मौजूद रहे।