घर बैठे कमाई के झांसे में कैप्टन की पत्नी से 3.63 लाख की ठगी

0
78

देहरादून। घर बैठकर आॅनलाइन कुछ वक्त काम कर मोटी कमाई के झांसे में सेना के कैप्टन की पत्नी साइबर ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने मोटे रिटर्न का झांसा देकर महिला से 3.63 लाख रूपये अपने दिए बैंक खातों में जमा करवा दिए। आरोपियों ने और रकम मांगी। पीड़िता को इस दौरान ठगी की बात समझ में आई। महिला की तहरीर पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर प्रेमनगर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि करिश्मा नैयर पत्नी कैप्टन रजत नैयर निवासी एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी धूलकोट ने तहरीर दी। कहा कि उसे बीते सात मार्च को व्हट्सएप पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया। जिसमें घर बैठकर आॅनलाइन काम कर कमाई का झांसा दिया गया। महिला ने शुरूआत में दो हजार रूपये निवेश किए तो 2800 रूपये वापस दिए गए। इसके बाद महिला झांसे में आ गई। महिला ने उनके बताए अनुसार आॅनलाइन 3.63 लाख रूपये का निवेश किया। इसके बाद आरोपियों ने रकम वापस नहीं दी। इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY