देहरादून। देहरादून के वसंत विहार थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार बच्चे अचानक लापता हो गए। परिवार ने यह सूचना वसंत विहार थाने में दी तो अपहरण की आशंका को देखते हुए बच्चों की तलाश के लिए तत्काल पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गईं। कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को पता चला कि बच्चे नजीबाबाद में अपनी दादी के घर में हैं। वह माता-पिता की डांट के डर से दादी के घर चले गए थे।
वसंत विहार थाने में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश चौहान ने बताया कि ऋषि विहार में रहने वाले तौफीक अहमद और उनकी पत्नी नौकरी करते हैं। उनके पांच बेटे हैं। सबसे बड़ा बेटा 15 साल का है और सबसे छोटा बेटा डेढ़ साल का। दंपती बच्चों को घर में छोड़कर रोजाना सुबह नौकरी पर चले जाते हैं। शनिवार शाम वह नौकरी से लौटे तो घर में सबसे छोटा बेटा ही था। बड़े बेटे के साथ तीन अन्य बच्चे लापता थे, जिसमें एक बेटा 14 साल का, दूसरा 12 साल का और तीसरा आठ साल का है। ऐसे में उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस रात भर बच्चों की तलाश में जुटी रही। रविवार को सुबह पता चला कि बच्चे नजीबाबाद में अपनी दादी के पास हैं। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि बड़ा भाई दिन में कहीं निकल गया था। उसे ढूंढने के लिए वह भी कुछ देर बाद घर से निकल गए। चारों देर शाम तक इधर-उधर भटकते रहे। इसके बाद वह इस डर से घर नहीं गए कि माता-पिता डांटेंगे।
इंस्पेक्टर चौहान ने बताया कि दंपती का बड़ा बेटा पहले भी इसी तरह लापता हो गया था। तब वह पुलिस को घूमते हुए मिला था। इसको देखते हुए बच्चों की काउंसिलिंग के लिए बाल कल्याण समिति को पत्र लिखा गया है। साथ ही बच्चों के स्वजन को नोटिस भेजा गया है कि वह उनकी परवरिश सही ढंग से करें।