ऋषिकेश फूलचट्टी गोल्फ रैपिड के पास अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से तीन युवक नदी के बहाव में फंस गए। घबराए युवकों ने शोर मचाना शुरू किया तो तभी एसडीआरएफ की टीम पहुंची।
तीनों युवक गुमानी वाला से घूमने आए थे। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। और युवकों का सकुशल रेस्क्यू किया।