प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चंडीगढ़ निकाय चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत से आम आदमी पार्टी उत्साहित है। आप नेताओं का दावा है कि इससे दून से लेकर गंगोत्री और हरिद्वार से लेकर हल्द्वानी तक पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा जोश है।
पूरी टीम मिशन उत्तराखंड में जुटी
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करने के लिए आज उत्तराखंड पहुंच कर पांचवीं गारंटी का एलान कर सकते हैं। आप की पूरी टीम मिशन उत्तराखंड में जुटी है।
उत्तराखंड की सियासत में पहली बार 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है। केजरीवाल के दौरे के साथ हाल ही में चंडीगढ़ निकाय चुनाव में मिली जीत से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। आप को उम्मीद है कि चंडीगढ़ की तर्ज पर उत्तराखंड के चुनाव में भी वह नया इतिहास रचेगी। इसके लिए पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल समेत दिल्ली सरकार में मंत्रियों और विधायकों ने उत्तराखंड चुनाव के लिए मोर्चा संभाल रखा है।
सोमवार को परेड मैदान में होने वाली नवपरिवर्तन रैली में केजरीवाल पांचवीं गारंटी का एलान कर सकते हैं। इससे पहले केजरीवाल चार गारंटी का एलान कर चुके है। साथ ही रैली में केजरीवाल भाजपा और कांग्रेस पर सियासी वार करने के साथ ही दिल्ली के मॉडल को सामने रखेंगे।