ऋषिकेश, पीटीआई। उत्तराखंड में इन दिनों खराब मौसम के चलते जिंदगियों पर खतरा मंडरा रहा है। कहीं भूस्खलन होने से कईयों जिंदगियां खतरों की जद में आ गए हैं तो कहीं मार्गों के बंद होने से लोगों का अन्य जगहों से संपर्क कटने से जनजीवन बेहाल है। वहीं कहीं बादल फटने से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है।
इसी क्रम में अब चमोली जिले में बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं। भूस्खलन के चलते कर्णप्रयाग-ग्वालदम राजमार्ग का एक हिस्सा अवरुद्ध हो गया है, जिससे आवागमन भी प्रभावित हुआ है। राजमार्ग का एक हिस्सा टूटने से सड़कों पर काफी दूर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हुईं है।
VIDEO | A part of Karnprayag-Gwaldam highway was blocked due to rain-triggered landslide in Uttarakhand’s Chamoli district. pic.twitter.com/onyPfoCXtO
— Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2023
पीपलकोटी में फटा था बादल
बारिश के चलते, चमोली, कर्णप्रयाग आदि कई स्थानों पर तबाही का मंजर है। बारिश के चलते कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कुछ जगह लोग फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू कराया गया। बता दें कि चमोली के पीपलकोटी में 13 अगस्त की रात बादल फटने की घटना हुआ थी।
बादल फटने के कारण 13 अगस्त की देर रात से हो रही बारिश ने पीपलकोटी में कहर बरपाया। बादल फटने से नगर पंचायत पीपलकोटी कार्यालय और कई वाहन मलबे के ढेर में दब गए।