देहरादून: उत्तराखंड में अधिकांश जिलों में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की वर्षा हो रही है। चमोली में बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ खचडानाला, बेनाकुली, अनिमठ आदि स्थानों में मलबा आने से बंद हो गया है। यहां एनएच व बीआरओ की मशीन मलबा हटाने का काम कर रही है। हाईवे बंद होने से यात्री वाहनों की कतार लगी हैं।
देहरादून समेत कई जिलों में छाए हैं बादल
देहरादून हरिद्वार, पौड़ी समेत कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।
मौसम विभाग ने दी है वर्षा की चेतावनी
रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में आज भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय जिलों में भारी वर्षा के साथ पहाड़ में भूस्खलन की आशंका है।