चाकू की नोक पर बुजुर्ग से घर में घुसकर लूट, कूड़ा गाड़ी आने पर भागा आरोपी

0
119

देहरादून : दीपावली पर घर में अकेले बुजुर्ग को नकाबपोश बदमाशों ने चाकू के बल पर बंधक बनाकर लूट लिया। बुजुर्ग को इस दौरान चाकू से कट भी लगे हैं। बुजुर्ग की पत्नी और बेटी रिश्तेदारों के घर गए थे। दिनदहाड़े हुई लूट की शिकायत मिलने पर डालनवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मॉडर्न कॉलोनी निवासी इनाम अहमद (75) अपनी पत्नी एवं बेटी संग निवास रहते हैं। बताया गया है कि वह एक दवा कंपनी से रिटायर हुए हैं। दिवाली में पत्नी एवं बेटी एक रिश्तेदार से मिलने गए थे। दोपहर करीब एक बजे एक बदमाश जबरन घर में घुस आया।

बुजुर्ग को घसीटकर एक कमरे में बंद कर दिया
आरोपी ने बुजुर्ग को चाकू से डराया और हमला भी किया। पीड़ित अहमद की अंगुलियों एवं हाथ पर चाकू के कट लगे हैं। आरोप है कि उन्हें घसीटकर एक कमरे में बंद कर दिया और घर में रखी घड़ी, कुछ नगदी समेत सामान लूट लिया। अलमारी खोलने का प्रयास किया, लेकिन नहीं खुली।

इस दौरान कूड़ा गाड़ी आने पर आरोपी वहां से भाग गया। काफी देर बाद किसी तरह बुजुर्ग घर से बाहर निकले और पड़ोसियों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली। परिजनों ने एसपी सिटी सरिता डोबाल को मामले से अवगत कराया। डालनवाला पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग के हाथ में पट्टी बंधी है।

LEAVE A REPLY