चारधाम ड्यूटी पर चालकों और परिचालकों के किमी तय, विशेष श्रेणी और संविदा के करीब 500 चालक-परिचालक होंगे लाभांव‍ित

0
86

देहरादून: चारधाम यात्रा मार्ग पर संचालित हो रही रोडवेज की बसों के चालक-परिचालक व यात्रा ड्यूटी कर रहे बाकी कार्मिकों को रोडवेज प्रबंधन ने प्रतिदिन 200 रुपये खर्च भत्ता की सौगात देने के बाद अब हर बस के लिए किलोमीटर भी तय कर दिए हैं। इससे विशेष श्रेणी व संविदा के करीब 500 चालकों-परिचालकों लाभान्वित होंगे।

चारधाम यात्रा में इस समय श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण बसों की कमी पड़ी हुई है। रोडवेज की करीब 300 बसें यात्रा में संचालित हो रही हैं। इनमें न सिर्फ देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार डिपो, बल्कि कोटद्वार और कुमाऊं मंडल की बसें भी चलाई जा रही हैं। समस्त बसों का केंद्रीय टर्मिनल ऋषिकेश डिपो है। ड्यूटी चार्ट के आधार पर बसों को बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री भेजा जा रहा है। रोडवेज के कर्मचारी संगठन यात्रा मार्ग पर बस का संचालन कर रहे चालकों और परिचालकों के लिए किमी निर्धारित करने की मांग कर रहे थे।

दरअसल, विशेष श्रेणी और संविदा के चालकों-परिचालकों को प्रति किमी की दर पर भुगतान होता है। चारधाम यात्रा में इन चालकों-परिचालकों की ड्यूटी एक बार में सीधे 10 से 11 दिन की लग रही है। बीच में अवकाश भी नहीं मिल रहा। महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि किसी भी चालक व परिचालक को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। इसलिए चारधाम यात्रा मार्ग पर हर बस के लिए किमी तय कर दिए गए हैं।

यह तय किया गया

  • ऋषिकेश-बदरीनाथ (एक धाम) आना-जाना। इसमें बस कुल 604 किमी संचालित होगी और भुगतान भी इतने ही किमी पर होगा।
  • ऋषिकेश-केदारनाथ (एक धाम) आना-जाना। इसमें बस कुल 430 किमी संचालित होगी और भुगतान 500 किमी के हिसाब से होगा।
  • ऋषिकेश-गंगोत्री-यमुनोत्री-केदारनाथ व बदरीनाथ (चार धाम) आना-जाना। इसमें बस कुल 1400 किमी संचालित होगी और भुगतान 2500 किमी के हिसाब से होगा।
  • ऋषिकेश-गंगोत्री-केदारनाथ-बदरीनाथ (तीन धाम) आना-जाना। इसमें बस कुल 1274 किमी संचालित होगी और भुगतान 1750 किमी के हिसाब से होगा।
  • ऋषिकेश-केदारनाथ-बदरीनाथ (दो धाम) आना-जाना। इसमें बस कुल 1034 किमी संचालित होगी और भुगतान 1250 किमी के हिसाब से होगा।
  • ऋषिकेश-गंगोत्री-यमुनोत्री (दो धाम) आना-जाना। इसमें बस कुल 1034 किमी संचालित होगी और भुगतान 1250 किमी के हिसाब से होगा।

LEAVE A REPLY