चारधाम में पर्यटकों की गाइड बनेगी मित्र पुलिस

0
158

उत्तराखंड में पहली बार पुलिस जवान जल्द ही टूरिस्ट गाइड की तर्ज पर काम करते हुए दिखाई देंगे…. जी हां मई से शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा में पुलिस ना सिर्फ श्रद्धालुओं को सहूलियत देगी बल्कि उनको गाइड भी करेगी जिसके लिए रेंज स्तर पर पुलिस तैयारी कर रही है इसके लिए पुलिस जवानों का जल्द ही 2 दिन का विशेष प्रोग्राम चलाया जाएगा जिसमे पुलिस के जवानों को ट्रेनिंग दीजाएगी …दरअसल श्रद्धालुओं से पुलिसकर्मियों की नोकझोंक और विवाद काम करने के चलते हैं डीआईजी नीरू गर्ग द्वारा विशेष प्लान बनाया जा रहा है जिसके तहत रेंज स्तर पर ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाएगा जिसमें पुलिस जवानों को टूरिस्ट के साथ कैसा व्यवहार करना है टूरिस्ट को कैसे गाइड करना है इसकी जानकारी दी जाएगी साथ ही जवानों को एक मेपिंग टेबलेट दिया जाएगा जिससे वह पर्यटकों को अन्य पर्यटक स्थलों की जानकारी भी दे सकेंगे ।डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग का कहना है कि महाकुम्भ की समाप्ति के बाद चार धाम यात्रा पर फोकस किया जाएगा. कुम्भ डयूटी से फ्री हुए जवानों को यात्रियों से व्यवहार रखने की ट्रेनिंग दी जाएगी साथ ही सभी जवानों को एक मैपिंग टैबलेट दिया जाएगा, जिसमें चार धाम के अलावा अन्य पर्यटक स्थलों की सभी जानकारी रहेगी. इस टैबलेट में हर वो जानकारी होगी जिसकी जरूरत पर्यटकों को यात्रा के दौरान होती है ।।

LEAVE A REPLY