चारधाम में हिमपात से बढ़ी कंपकंपी, मैदानों में छाया कोहरा, आज कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट

0
109

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीते दो दिन से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं।

चारधाम समेत अन्य चोटियों में हल्का हिमपात होने से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम के करवट बदलने से कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है।

देहरादून में तड़के कोहरा और हल्‍के बादल छाए
वहीं सोमवार को राजधानी देहरादून में तड़के कोहरा और हल्‍के बादल छाए रहे। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश में सोमवार को भी कहीं-कहीं आंशिक से लेकर मुख्यत: बादल छाये रह सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा, बर्फबारी के आसार हैं।

उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। मैदानी क्षेत्रों में उथला कोहरा भी छाया रह सकता है। मैदानों में घना कोहरा छाया रहने और कोल्ड डे कंडीशन को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

चारधाम समेत कुमाऊं में भी चोटियों पर बर्फबारी
प्रदेश में बदले मौसम के बीच चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है। चारधाम समेत कुमाऊं में भी चोटियों पर बर्फबारी हुई। जिससे प्रदेशभर में ठिठुरन बढ़ गई। केदारनाथ धाम में हल्का हिमपात हुआ। मुनस्यारी के जोहार घाटी में लास्पा से लेकर चीन सीमा तक हिमपात हुआ। जबकि, धारचूला के उच्च हिमालयी दारमा और व्यास में मौसम शुष्क रहा।

पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-हिमपात हो सकता है
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, सोमवार को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-हिमपात हो सकता है। जबकि, मैदानों में अगले कुछ दिन घना कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है। इसके साथ ही हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोल्ड डे कंडीशन हो सकती है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जबकि, ज्यादातर क्षेत्रों में शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान ठंड से बचाव करने की सलाह भी दी है। खासकर बच्चों व बुजुर्गों को सेहत के प्रति सतर्कता बरतने की नसीहत है।

LEAVE A REPLY